Tue. Jan 21st, 2025

सोल में भगदड़,१५० से ज्यादा लोगों की मृत्यु


काठमांडू, अक्टूरब –दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में हैलोविन के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम १५१ लोगों की मृत्यु हो गई है मरने वालों में १९ विदेशी हैं । भगदड़ मचने के कारण लगभग १०० लोग घायल हैं ।
इसी बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक यउल ने घटना के प्र ितगहरी संवदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रशोक की घोषणा की है । उन्होंने घटना की सूक्ष्म अनुसंधान करने का निर्देशन दिया है ।

हलौविन क्या है ?
हेलोविन दिवस ईसोईयों का एक त्यौहार है जो कि अक्टूबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है । खासकर इस त्यौहार को गैलिक परम्परा को मानने वालें लोग मनाते हैं और यह फसल के मौसम का आखिरी दिन होता है और इस दिन से ठंड के मौसम की शुरुआत होती है । लोगों का मानना है कि इस निर्धारित दिन को मरे हुए लोगों की आत्माएं उठती हैं और धरती पर प्रकट होकर जीवित आत्माओं के लिए परेशानी पैदा करती हैं । इसलिए हेलोवीन के दिन को लोग तरह तरह के भूत प्रेत और राक्षसों के जैसे कपड़े लगाकर उन्हें डराते हैं । उनका मानना है कि इससे प्रेत आत्माएं भाग जाती है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: