चुनाव के बाद सत्ताधारी गठबंधन नहीं रहेगा, एमाले नेतृत्व में नयी सरकार बनेगीः पौडेल
रुपन्देही, ३१ अक्टूबर । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष विष्णुप्रसाद पौडेल ने दावा किया है कि मार्गशीर्ष ४ गते सम्पन्न होनेवाला चुनाव के बाद वर्तमान सत्ताधारी गठबंधन में विभाजन होनेवाला है और उसके बाद नेकपा एमाले के नेतृत्व में नयी सरकार बनेगी । नेकपा एमाले रुपन्देही द्वारा सोमबार आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सत्ताधारी गठबंधन भावी प्रधानमन्त्री के संबंध में कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है, यही कारण चुनाव के बाद गठबंधन में दरार आनेवाला है ।
उपाध्यक्ष पौडेल ने कहा– ‘गठबंधन में आज ही आंशिक विभाजन हो चुका है, चुनावी नतिजा परिकल्पना अनुसार आनेवाला नहीं है, उसके बाद गठबंधन में पूर्ण विभाजन आनेवाला है और नेकपा एमाले के नेतृत्व में नयी सरकार बननेवाली है ।’ उन्होने दावा किया है कि वर्तमान सत्ता गठबंधन के पास कोई भी स्पष्ट भिजन नहीं है, एमाले सरकार द्वारा प्रस्तुत विकास निर्माण और योजनाओं से गठबंधन आवद्ध नेता ड़र रहे हैं ।