Thu. Jan 16th, 2025

डा. तोसिमा कार्की की उम्मीदवारी खारीज न करने के लिए सर्वोच्च ने दिया आदेश

काठमांडू, २ नवम्बर । सर्वोच्च अदालत ने ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र नं. ३ से प्रतिनिधिसभा सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी देनेवाली डा. तोसिमा कार्की की उम्मीदवारी तत्काल खारीज न करने लिए निर्वाचन आयोग को अन्तरिम आदेश दिया है । डा. तोसिमा ने राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी की ओर से उम्मीदवारी दी थी ।
लेकिन उनके विरुद्ध सार्वजनिक लाभ का पद और सरकारी सेवा–सुविधा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार होने का आरोप में निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज हुई थी । शिकायत के आधार पर आयोग ने कार्तिक १२ गते उनकी उम्मीदवारी खारीज कर दी थी । लेकिन डा. तोसिमा इसके विरुद्ध सर्वोच्च अदालत पहुँच गई थी ।
मंगलबार न्यायाधीश डा. कुमार चुडाल की एकल इजलास ने कार्की की उम्मीदवारी खारीज ना करने के लिए आयोग को आदेश दिया है । इसके संबंध में सर्वोच्च ने आयोग के साथ लिखित जवाब भी मांग किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: