एमाले चुनाव नहीं जीता तो देश में दुर्घटना हो सकता हैः ओली
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2020/03/KP-Sharma-Oli.jpg)
काठमांडू, २ नवम्बर । नेकपा एमाले के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने कहा है कि अगर आगामी चुनाव में नेकपा एमाले चुनाव नहीं जीता तो देश में दुर्घटना हो सकता है । आज बुधबार काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र नं. १ में यही के उम्मीदवार किरण पौडेल के पक्ष में आयोजित चुनावी कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा– ‘इस बार सिर्फ नेकपा एमाले ही राष्ट्रीय शक्ति है । देश के लिए राष्ट्रीय शक्ति निर्माण करना बहुत जरुरी भी है । अगर एमाले की एकल बहुमत नहीं आएगा तो देश दुर्घटना में जाएगी, दुर्भाग्यपूर्ण अवस्था आएगी ।’ उन्होंने दावा किया कि देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भी एमाले को चुनाव में जीतना आवश्यक है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)