Mon. Dec 4th, 2023

श्रद्धांजलि, निर्देशक अभिनेता सतीश कौशिक का जाना !

श्रद्धांजलि
डॉ श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट । फिल्मी दुनिया के हरदिल अज़ीज फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का  हार्ट अटैक से अचानक हुए निधन ने फ़िल्मी दुनिया ही नही उनके चाहने वालो को भी रुला दिया है।  सतीश कौशिक मात्र 66 साल के थे और फ़िल्म क्षेत्र में बेहद सक्रिय थे। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था,जहां उनका निधन हो गयाहै। सतीश कौशिक ने ‘रूप की रानी चोरों का राजा ‘फिल्म का निर्देशन सन 1993 में किया था। जबकि सन1983 में फिल्म ‘मासूम’ का भी वो हिस्सा रहे।सन 2015 में ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा’ टीवी सीरियल में उनका अभिनय यादगार रहा था।
सतीश चंद्र कौशिक का जन्म 13 अप्रैल सन1956 को हुआ था। उन्हें एक बेहतरीन फिल्म प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर जाना जाता रहा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में जन्मे सतीश कौशिक को कम उम्र से ही अभिनय से लगाव हो गया था।उन्होंने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।उसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  से अभिनय और निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में सतीश कौशिक का कैलेंडर वाला किरदार काफी लोकप्रिय रहा।इसी तरह ‘दीवाना मस्ताना ‘ में पप्पू पेजर, ब्रिटिश फिल्म’ ब्रिक लेन ‘ में भी वे नजर आए।उन्हें दो बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड मिला। पहली बार सन1990 में ‘राम लखन’ के लिए और फिर ‘साजन चले ससुराल ‘ के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। कुंदन शाह की फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए उन्होंने डायलॉग लिखे थे। सन 1999 में ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, उनके फिल्म निर्देशन की सबसे हिट फिल्म कही जा सकती है।
सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाला फ़िल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं।उनके निधन से हर कोई गहरे सदमे में है।
एक दिन पहले तक होली के जश्न में डूबे लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि अगली सुबह इतनी काली और भयानक होगी।लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।  लोगों को इस बात पर यकीन  नहीं हो रहा है कि दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे।’मासूम’ फिल्म से अपनी एक्टिंग की शुरुआत सन 1983 में करने वाले सतीश कौशिक ने इसी फ़िल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था। इसके बाद फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया।
सतीश कौशिक की शादी सन 1985 में शशि कौशिक से हुई थी।शादी के कई साल बाद उनके घर में एक बेटे का जन्म हुआ था। जिसका मात्र 2 वर्ष की आयु में सन  1996 में निधन हो गया था। बेटे की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा था।फिर भी वे खुद गम में रहकर फिल्मी पर्दे पर लोगो को हंसाते रहे।टेलीविजन के चर्चित शो’ द कपिल शर्मा’ में भी सतीश कई बार खिलखिलाते नज़र आए, लेकिन उनकी यह हंसी अब हमेशा के लिए शांत हो गई है।उन्हें शत शत नमन।
डॉ श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट
पोस्ट बॉक्स 81,रुड़की, उत्तराखंड
मो0 9997809955

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: