राष्ट्रपति पौडेल ने जारी किया मिटरव्यजा संबंधी अध्यादेश
काठमांडू, ३ मई । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने ‘मुलुकी संहिता संबंधी कुछ नेपाल ऐन संशोधन अध्यादेश २०८०’ जारी किया है, जो मिटरव्यज पीडितों की समस्या सम्बोधन के लिए लक्षित है । राष्ट्रपति होने के बाद पौडेल द्वारा जारी यह पहला अध्यादेश भी है ।
मंगलबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक द्वारा सिफारिश होने पर राष्ट्रपति यह अध्यादेश जारी किया है । राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सागर आचार्य के अनुसार संविधान की धारा ११४ उपधारा (१) बमोजिम राष्ट्रपति द्वारा अध्यक्ष जारी हुआ है ।


