नेपाल में लगानी के लिए उपयुक्त वातावरण है – राजदूत आचार्य
काठमांडू, ३१ वैशाख
ब्रिटेन में नेपाली राजदूत ज्ञान चंद्र आचार्य ने कहा है कि नेपाल में लगानी लगाने के लिए उपयुक्त वातावरण है । शुक्रवार को लंदन में ब्रिटेन नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स (बीएनसीसी) द्वारा आयोजित रात्रिभोज को संबोधित करते हुए राजदूत आचार्य ने कहा कि दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में नेपाल में लगानी का वातावरण आकर्षक है । उन्होंने कहा कि कोविड से पहले प्रति वर्ष ६०,००० ब्रिटिश पर्यटक नेपाल आते थे, अब यह संख्या घटकर ५०,००० हो गई है । उन्होंने नेपाली और ब्रिटिश व्यापारियों से दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ाने का भी आग्रह किया है ।
सांसद तथा ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के पूर्व मंत्री डीन रसेल ने नेपाल को ब्रिटेन का विश्वसनीय मित्र बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि से दोनों देशों को लाभ होगा । उन्होंने नेपाली समुदाय की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना जरूरी है ।
बीएनसीसी के प्रमुख कार्यकारी रिचार्ड पेली ने नेपाल में लगानी वृद्धि करने, प्रशासनिक व्यावधान हटाने तथा दोनों देश के बीच दोहरा कर हटाने के लिए समझौता करने का भी आग्रह किया । बीएनसीसी के उपाध्यक्ष बिराज भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया था तथा अध्यक्ष डॉ. कपिल रिजाल ने सभी को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में गायक सपन राई ने गीत गाकर मनोरञ्जन किया । उक्त वार्षिक रात्री भोज में लंदन स्थित नेपाली, भारतीय तथा ब्रिटिश व्यवसायी, सामाजिक अभियन्ता तथा पत्रकारों की उपस्थिति थी ।


