मन्त्री जुग्जाली द्वारा बधाई देने वालों से आग्रह – कृपया फूलमाला न लाएं
काठमांडू, १ जेठ
गण्डकी प्रदेश सरकार के नवनियुक्त भौतिक पूर्वाधार विकास तथा यातायात व्यवस्था मन्त्री रेशमबहादुर जुग्जाली ने अपने मन्त्रालय में भेंटघाट के लिए आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर वो मिलने आते हैं तो आए लेकिन अपने साथ उनके स्वागत के लिए जो खादा माला लाते हैं वो नहीं लाएं ।
मन्त्री जुग्जाली के सचिवालय ने बताया कि बधाई तथा शुभकामना देने के लिए जो सर्वसाधारण खादामाला, पुष्पगुच्छा आदि का प्रयोग करते हैं उनसे मंत्री जी ने आग्रह किया है कि वो इन चीजों का प्रयोग नहीं करें । खादामाला में अनावश्यक खर्च होता है तथा वातावरणीय स्वच्छता में भी हानी पहुँचती है ।
जुग्जाली के स्वकीय सचिव सुदिन पौडेल ने भी जानकारी दी है कि मन्त्री जी ने सूचना दी है कि यदि कोई व्यक्ति खादामाला, फूल, ‘बुके’ लेकर आते हैं तो उसे स्वीकार नहीं करें । मन्त्रालय में अत्यावश्यक के बाहेक हरेक दिन दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक भेंटघाट का समय तय किया गया है ।
म्याग्दी प्रदेशसभा क्षेत्र (२) से निर्वाचित जुग्जाली गत शुक्रबार मन्त्री में नियुक्त हुए हैं । इससे पहले वाली सरकार में मन्त्री जुग्जाली उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातावरणमन्त्री थे । नेपाली काँग्रेस के नेतृत्व में नया गठबन्धन सरकार बनने के बाद वो पुनः मन्त्री बने हैं ।


