Sun. Apr 28th, 2024

रायमाझी को आज अदालत में पेश किया जाएगा

काठमांडू, १ जेठ

नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में गिरफ्तार हुए एमाले के नेता टोपबहादुर रायमाझी को आज अदालत में पेश किया जाएगा । रविवार की शाम को काठमांडू के बुढ़ानीलकण्ठ से गिरफ्तार हुए टोपबहादुर को आज अनुसन्धान के लिए तथा कुछ और दिन गिरफ्तार रखने के लिए काठमांडू जिला अदालत में पेश करने की काठमांडू प्रहरी परिसर स्रोत ने बताया है ।
नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में जुड़े रायमाझी तथा उनके पुत्र सन्दीप के विरुद्ध वैशाख २० गते को ही वारेंट जारी किया गया था । उसके बाद से ही रायमाझी फरार थे तथा उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया था । अदालत द्वारा तय की गई तारीख देने के बाद ही रायमाझी से प्रहरी कुछ और पुछताछ तथा अनुसन्धान कर पाएगी ।
रायमाझी पर लोगों को ठगने तथा गिरोह को सहज होने में, नीतिगत निर्णय करने में, महत्वपूर्ण निभाने का आरोप है । उनके सहयोग से ही नेपाली नागरिक को नकली शरणार्थी बनाने वाले गिरोह ने गृहमन्त्रालय तक मजबूत पहुँच बनाई । उनके साथ ही इसी प्रकरण में पूर्वगृहमन्त्री बालकृष्ण खाँण के साथ ही और भी उच्चपदस्थ व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: