भारत सरकार द्वारा दो परियोजनाओं के समझदारी पत्र में हस्ताक्षर
काठमांडू 18 मई
भारत सरकार के अनुदान सहयोग में स्वास्थ्य सेवा तथा शैक्षिक क्षेत्र में दो उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय राजदूतावास काठमांडू तथा नेपाल सरकार संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मंत्रालय के बीच एक समझदारी पत्र में हस्ताक्षर किया गया है। ईन दोनों परियोजनाओं में अनुमानित लागत कुल 8.033 करोड़ रुपये हैं।
ये परियोजना रामेछाप जिला के मालागिरी शांति योगाश्रम और डोटी जिला के केदार ज्योतिपुंज बहुमुखी कैम्पस हैं । इस परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय वासियों को गुण स्तरीय स्वास्थ्य सेवा तथा शैक्षिक सुविधा प्राप्त होगी।