हज समिति के अध्यक्ष शमशेर मियाँ गिरफ्तार
काठमांडू, ४ जेठ
गृह मन्त्रालय के अन्तर्गत केन्द्रीय हज समिति के अध्यक्ष शमशेर मियाँ को गिरफ्तार कर लिया गया है । गृह मन्त्रालय स्रोत के अनुसार मियाँ को सिंहदरबार के ऊर्जा मन्त्रालय से गिरफ्तार किया गया है ।
नेपाली नागरिकों को नकली भूटानी शरणार्थी बनाकर अमेरिका भेजने वाले गिरोह जिस गाड़ी का प्रयोग किया था । वह गाड़ी मियाँ की थी । जब यह जानकारी प्रहरी को मिली । उसके बाद से ही प्रहरी उनकी तलाश में लगी थी ।
Loading...