नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरण में हज कमिटी के अध्यक्ष गिरफ्तार

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरण में नेपाल हज कमिटी केअध्यक्ष शमशेर मियां को गुरूवार को काठमांडू सेगिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उन आरोप लगा कि नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरण में उनको उपलब्ध सरकारी गाड़ी का उपयोग किया गया था।



Loading...