विवाह की ५०वींबर्षगांठ पर जुटे नामचीन हस्तियां
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। आज की दौर में विवाह की बर्षगांठ एक परंपरा बनती जा रही है। सामान्य वर्ग से लेकर उच्च वर्ग में यह विवाह की ५०वीं बर्ष गांठ की महत्व ज्यादा है।आज के भागदौड़ की जिन्दगी विवाह की ५०वीं बर्षगांठ भाग्यशाली दंपति को ही मिलता है।ऐसे ही एक विवाह की५०वीं बर्षगांठ शुक्रवार को मनाया गया। अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डॉ.नरेन्द्र प्रसाद तथा उनकी धर्मपत्नी प्रेमा प्रसाद की विवाह की ५०वीं बर्षगांठ पटना के शक्तिधाम अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र अमित अचल(आशु), पुत्र बधू श्रुति , पुत्री पायल, मृगांका तथा दामाद ने डाक्टर नागेन्द्र प्रसाद तथा प्रेमा प्रसाद को पैर पखारे तथा आरती उतारी। खुटौना से आए विनोद प्रसाद तथा वेनीपट्टी से प्रो.लक्ष्मी प्रसाद साह ने दोनों को मिथिला का पाठ,चादर तथा पुष्प गुच्छ देकर उनके आशीर्वाद लिए।इसी तरह आमंत्रित उनके इष्ट मित्र, तथा कुटुंब ने भी दोनों दाम्पत्य को उपहार देकर उनके साथ फोटो खिंचवा कर खुशी का इजहार किए। इस सुनहरे मौके पर पटना के नामचीन हस्तियां उपस्थित थे।डा.नागेन्द्र प्रसाद अपने सेवा के दौरान दिए गये योगदान तथा गरीब रोगियों को अपने जेब से पैसा देकर दवा उपलब्ध करवाते थे।आज भी उनकी चर्चा लोग कर रहे हैं। अवकाश प्राप्त के बाद वे निशुल्क ही रोगी को परामर्श देते हैं।वे अपनी जन्मभूमि को नहीं भूले हैं।गांव के हर कार्यक्रम में वे भाग लेते हैं।ठेठ ग्रामीण परिवेश तथा मातृभाषा मैथिली को वे नहीं भूले पाये हैं।