चंद्रगिरी में एक युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली
काठमांडू।


काठमांडू के चंद्रगिरी नगर पालिका-9 के मच्छेगांव में एक युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिला पुलिस परिसर काठमांडू के सूचना अधिकारी (एसपी) सीताराम रिजाल ने बताया कि 36 वर्षीय शांति श्रेष्ठ की इलाज के दौरान मौत हो गई।
रामेछाप के मंथली नगर पालिका-6 स्थित भालुवाजोर में जन्मी शांति चंद्रगिरी नगर पालिका-9 के एक डेरे में रहती थी। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे पति के साथ रहने वाली शांति ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.
एसपी रिजाल ने बताया कि इलाज के दौरान तड़के 3:20 बजे कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में उनकी मौत हो गई.


