राजविराज में सेफ हाउस भवन का शिलान्यास

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।सप्तरी जिला केराजविराज नगरपालिका २में प्रदेश सांसद किरण कुमारी साह ने सेफहाउस का शिलान्यास किया है। शिलान्यास के बाद घरेलू हिंसा तथा हिंसा में पीड़ित महिलाओं के लिए आश्रय स्थल होगा। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है,जो लंबा समय तक चलता है। ऐसी स्थिति में महिलाएं मानसिक रुप से टूट जाती हैं।किरण साह ने कहा कि दो कट्टा में आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेम हाउस के निर्माण में ४२लाख खर्च होने का उम्मीद हैं।


