महोत्तरी बाजार में एन.एम.बी.बैंक में दिन दहाड़े लूटपाट

जनकपुरधाम (नेपाल) । महोतरी जिला के महोतरी बाजार में दिन के १२के करीब एन.एम.बी.बैंक में दिन दहाड़े बैंक में लूटपाट की घटना घटी है। महोतरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार दो नकावधारी युवक ग्राहक वन कर बैंक में घुसा तथा हथियार का भय दिखाकर रकम लूट कर फरार हो गये। उसके बाद पुलिस चौकी को सूचना दी गयी।बैंक से पुलिस चौकी की दूरी पौन किलोमीटर ही है। पुलिस लूटेरा को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलायी है। अपराधी कितना रकम की लूटपाट की इसका खुलासा नहीं हो सका है।


