Mon. Oct 2nd, 2023

नेपालगंज में तीन स्क्रीनवाला मल्टीप्लेक्स ‘सिने रॉयल’ हॉल संचालन में

नेपालगंज, २९ जुलाई । नेपालगंज में ‘सिने रॉयल’ नाम से नयी मल्टिप्लेक्स हॉल संचालन में आया है । हाल संचालक विनोद थापा के अनुसार तीन स्क्रीनवाला सिने रॉयल शुक्रबार से संचालन में लाया गया है । वेष्टर्न आईएनसी प्रा.लि के नाम से संचालित हॉल में प्रथम दिन नेपाली फिल्म ‘जारी’ और ‘मिसन इम्पोसिबल ७’ को स्क्रिनिङ किया गया था । आदर्शनगर में स्थित हॉल की कूल क्षमता ५६२ सिट है ।
हॉल के कान्सल्ट्यान्ट अरुण रिजाल के अनुसार कूल ५२ करोड लागत में सिने रॉयल बनाया गया है । हॉल में हङकङ से लाया गया थिएट्रिकल म्यानेजमेन्ट सिस्टम (टिएमसी) प्रविधि जडित है । इसीतरह मेलेसिया से लाया गया स्पेक्ट्रकम सिट प्रयोग में लाया गया है, जो नेपाल के लिए प्रथम प्रयोग भी है । संचालक थापा के अनुसार इस हल में एट्मस ध्वनी और थ्रीडि प्रविधि के साथ दर्शन वर्ग अत्याधुनिक प्रविधि के साथ मजा ले सकते हैं ।
स्मरणीय है, इससे पहले से ही नेपालगंज में जय बागेश्वर मल्टिप्लेक्स संचालन में हैं । हॉल संचालकों का मानना है कि नेपालगंज में फिल्म देखने के लिए ७० प्रतिशत नेपाली और ३० प्रतिशत भारतीय दर्शक आते हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: