Mon. Sep 25th, 2023

पाल्पा में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से एक की मृत्यु



काठमांडू, ११ भादव
पाल्पा में रविवार की रात मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । तानसेन–तम्घास सड़क खण्ड के अर्गली स्थित पुरानो गाँव मा जोर्ते से अर्गली की ओर जा रही लु४२प ६७०९ नम्बर की मोटरसाइकिल ठोकर लगकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे । दूसरा व्यक्ति भी घायल है । दुर्घटना में मृत्यु होने वाला व्यक्ति सल्यान के कालीमाटी गाँवपालिका वडानम्बर २ का लगभग ३० वर्षीय नरेश घर्ती मगर है । दुर्घटना के बाद तानसेन स्थित युनाइटेड मिसन अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषणा कर दी थी । इसी तरह मोटरसाइकिल के पीछे बैठे नवलपरासी सरावल गाँवपालिका–१ का २८ वर्षीय प्रकाश थारू हैं जो घायल हुए । घायल थारु को मिसन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । यह दुर्घटना रात साढ़े १ बजे हुई । दुर्घटना के कारण का अनुस्ंधान किया जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: