पाल्पा में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से एक की मृत्यु

काठमांडू, ११ भादव
पाल्पा में रविवार की रात मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । तानसेन–तम्घास सड़क खण्ड के अर्गली स्थित पुरानो गाँव मा जोर्ते से अर्गली की ओर जा रही लु४२प ६७०९ नम्बर की मोटरसाइकिल ठोकर लगकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे । दूसरा व्यक्ति भी घायल है । दुर्घटना में मृत्यु होने वाला व्यक्ति सल्यान के कालीमाटी गाँवपालिका वडानम्बर २ का लगभग ३० वर्षीय नरेश घर्ती मगर है । दुर्घटना के बाद तानसेन स्थित युनाइटेड मिसन अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषणा कर दी थी । इसी तरह मोटरसाइकिल के पीछे बैठे नवलपरासी सरावल गाँवपालिका–१ का २८ वर्षीय प्रकाश थारू हैं जो घायल हुए । घायल थारु को मिसन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । यह दुर्घटना रात साढ़े १ बजे हुई । दुर्घटना के कारण का अनुस्ंधान किया जा रहा है ।