बाँके में हुई बस दुर्घटना, ७ की मृत्यु, ३० घायल

काठमांडू, २३ भादव बाँके में बस दुर्घटना होने से सात लोगों की मृत्यु हो गई है और ३ण् लोग घायल हैं ।
कोहलपुर के शमशेरगञ्ज में शुक्रवार की रात ९ बजे हुई बस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हुई है इसकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय बाँके ने दी है । प्रहरी के अनुसार दाङ से बर्दिया आ रही ना ७ ख २३२१ नम्बर के बस बाँके के शमशेरगन्ज में रुकी हुई ना ८ ख ६४०५ नम्बर के ट्रक से शुक्रवार की रात करीब ९ बजे टकरा गई । बस दुर्घटना में करीब ३० लोग घायल हुए हैं । घायलों को बाँके के कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है ।