Mon. Sep 25th, 2023

समाजवादी मोर्चा की सभा आज विराटनगर में



काठमांडू, २५ भादव – समाजवादी मोर्चा ने आज कोसी प्रदेश में सभा कर रही है । मोर्चा आज विराटनगर में सभा करेगी । ये सभा सवा १२ बजे से होगी । सभा को प्रधानमन्त्री एवम् नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’, नेकपा (एकीकृत समाजवादी) के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल, जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, नेकपा के महासचिव नेत्रविक्रम चन्द सम्बोधन करेंगे । मोर्चा ने इससे पहले मधेश, लुम्बिनी, कर्णाली, गण्डकी और वागमती प्रदेश में सभा कर चुकी है । असार ४ गते को गठन हुए समाजवादी मोर्चा देशभर में संयुक्त सभा कर रही है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: