Mon. Sep 25th, 2023

गौ हत्या के विरोध में राप्रपा द्वारा किया जाएगा काठमांडू में प्रदर्शन



काठमांडू, २७ भादव – राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा ) आज काठमांडू में प्रदर्शन गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन करेगी । गौ हत्या के विरोध के साथ ही राजतन्त्र पूर्नबहाली, हिन्दू राष्ट्र की मांग,संघीयता को खारीज आदि की मांग को लेकर आज काठमांडू में प्रदर्शन करेगी ।
राप्रपा प्रचार विभाग प्रमुख मोहनकुमार श्रेष्ठ के अनुसार भृकुटी मण्डप में यह प्रदर्शन आज १२ बजे से शुरु किया जाएगा । राप्रपा गौ हत्या बढ़ने के बाद विरोध स्वरूप प्रदर्शन करती आई है । इसी क्रम में आज काठमांडू में प्रदर्शन करेगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: