प्रतिनिधिसभा बुधबार की बैठक स्थगित

काठमांडू, २७ भादव – संविधानसभा के अध्यक्ष एवं नेकपा (एमाले)के उपाध्यक्ष सुवासचन्द्र नेम्वाङ के निधन के कारण आज भादव २७ गते बुधबार दोपहर १ बजे होने वाली प्रतिनिधिसभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया है ।
संसद सचिवालय के महासचिव डा भरतराज गौतम ने सूचना जारी कर बैठक स्थगित होने की जानकारी दी । सभामुख ने नेम्वाङ प्रति शोक प्रस्ताव पारित प्रयोजन के लिए भादव २८ गते गुरुवार दिन के ३ बजे तय करने की जानकारी दी है । आज के लिए निर्धारण हुए प्रतिनिधि सभा की संसदीय सुनुवाइ समिति और प्रत्यायोजित व्यवस्थापन तथा सरकारी आश्वासन समिति की बैठक भी स्थगित की गई है ।