मैं अव्वल नेता तो नहीं, लेकिन जो करता हूँ ,ईमानदारी से करता हूँ –ः अध्यक्ष ओली

काठमांडू, ३० भादव – नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा कि जिससे राष्ट्र को अहित हो उस काम को वो कभी नहीं करेंगे ।
शनिवार काठमांडू ंमें आयोजित ‘बा सँग विद्यार्थी’ कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा कि मैं राष्ट्र की सम्पत्ति को छल, कपट करके दुरुपयोग नहीं करुँगा । मैं जो करुँगा ईमानदारी के साथ करुँगा । उन्होंने कहा कि ‘मैं अव्वल नेता नहीं हूँ । लेकिन ईमान के साथ काम करता हूँ । ईमानदार होने का प्रयास करता हुँ । देश को प्रेम करता, जनता को प्रेम करता हूँ । किसी तरह की कोई , छल कपट से राज्य की सार्वजनिक सम्पत्ति को अपना बना लूँ ऐसी मेरी मान्यता नहीं है रखता हूँ । जो करता हूँ । ईमानदारी के साथ करता हूँ ।’
नया पुश्ता से उन्होंने आग्रह किया है कि हम देश के लिए बहुत कुछ नहीं कर सके लेकिन आप देश के भूगोल और राष्ट्रीय हित की रक्षा कर सकने की तैयारी अवश्य करें । आप सभी को हमारे भूगोल और राष्ट्रीय हित की रक्षा करनी होगी ।