Mon. Oct 2nd, 2023

जनकपुरधाम में भारत के प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिवस मनाया गया

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम के श्री राम बहादुर साह तेली सभा सदन के सभागार में श्री नरेन्द्र मोदी विचार मंच के द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिवस  मनाया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बिधायक किरण देवी साह थी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के साथ विश्व के चर्चित नेता हैं। नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनकपुरधाम की यात्रा किए।वे जानकी मंदिर का दर्शन किए।वे जनकपुरधाम का एक अरव विकास के लिए सौगात भी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोसपा नेता तथा हिन्दी भाषा अभियानी रमन पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक चाय बेचने वाले परिवार से दुनिया के सबसे बड़े देश के प्रधानमंत्री बनें।यह गर्व की बात है। नेपाल में आए भूकंप में दो घंटे के भीतर सेना को भेजकर राहत सामग्री तथा भूकंप में फंसे लोगों को बचाने का काम किया। कोरोना की सूई भी नेपाल में भारत अपने जनता के साथ ही भेजने का काम किया। कार्यक्रम में होम्योपैथी चिकित्सक तथा कैंसर रोगी विशेषज्ञ डा.उपेन्द्र साह को मंच की ओर से सम्मानित किया गया।सत्य नारायण साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में जसपा के नगर अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार, राष्ट्रीय ततमा समाज नेपाल के अध्यक्ष तथा दलित नेता रामाशीष दास, नेपाल तेली कल्याण समाज धनुषा के अध्यक्ष ललित साह, नेपाल युवा वैश्य कल्याण समाज धनुषा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साह, राम वहादुर साह तेली सेवा सदन के अध्यक्ष राम किशोर साह, कुमोद साह,विनोद साह सहित कई गणमान्य लोगों ने बिचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: