Mon. Sep 25th, 2023
शेखर कोइराला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १९ सितम्बर । नेपाली कांग्रेस के नेता शेखर कोइराला ने आज अपने निकट नेताओं का बैठक आह्वान किया है । आश्वीन ४ गते से शुरु होनेवाला पार्टी केन्द्रीय समिति बैठक से पूर्व उन्होंने अपने समूह का बैठक आह्वान किया है । बताया गया है कि केन्द्रीय समिति बैठक में सामुहिक प्रस्तुति के लिए यह बैठक आयोजन हुआ है ।
बैठक में पार्टी महामन्त्री विश्वप्रकाश शर्मा और नेता प्रदीप पौडेल को भी बुलाया गया है । पौडेल पार्टी के १४वें महाधिवेशन में महामन्त्री के प्रत्यासी थे । १४वें महाधिवेशन के बाद पहली बार शर्मा और पौडेल शेखर समूह के बैठक में सहभागी हो रहे हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: