दैलेख में आकाशीय बिजली गिरने से १ की मौत, ८ घायल
काठमांडू, १९ सितम्बर । दैलेख में आकाशीय बिजली गिरने से एक १६ वर्षीय किशोर की मौत हो गई है । घटना में अन्य ८ लोग घायल हो गए हैं । घटना दैलेख जिला महाबु गांवपालिका– ३ में सोमबार शाम में घटी है । घटना में बासी स्थायी निवासी १६ वर्षीय किशोर दाल की मृत्य हुई है ।
जिला पुलिस कार्यालय दैलेख के अनुसार स्थानीय महादेव मन्दिर में आयोजित तीज नृत्य में सहभागी होकर अपने घर की ओर जाते वक्त महाबुस्थान में आकाशीय बिजली गिर गई थी । ८ घायलों में से ५५ वर्षीय तालबहादुर विष्ट की अवस्था गम्भीर है । उनको उपचार के लिए सुर्खेत ले गया है ।