Fri. Dec 1st, 2023

कथा सङ्ग्रह ‘कचहरी’ पर परिचर्चा

नेपालगन्ज (बाँके) पवन जायसवाल । बर्दिया जिला के को गुल्हरिया में कथा सङ्ग्रह ‘कचहरी’ कीे परिचर्चा की साथ– साथ साहित्यकारोंद्वारा रचना वाचन करके असोज १३ गते शनिवार को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था ।



विश्व नेपाली साहित्य महासंघ बर्दिया जिला शाखा की आयोजन में साहित्यकार कल्पना पौडेल जिज्ञासुद्वारा लिखित कथा सङ्ग्रह ‘कचहरी’ की परिचर्चा की साथ साथ नेपाल और भारत के साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाएँ वाचन किया था ।

विश्व नेपाली साहित्य महासंघ बर्दिया के अध्यक्ष प्रभात सुवेदी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के प्राज्ञ सदस्य महानन्द ढकाल के प्रमुख आतिथ्य में, खजुरा प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उप–कुलपति डा. इन्द्र बहादुर भण्डारी के विशिष्ट आतिथ्यि में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार कल्पना पौडेल जिज्ञासुद्वारा लिखित कथा सङग्रह ‘कचहरी’ के बारे में बंगलामुखी राधाकृष्ण माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक तथा साहित्यकार वीर बहादुर थापा, शिक्षक नारायण भट्टराई, लक्ष्मी खनाल ‘अभि’ ने परिचर्चा किया था ।

वह कार्यक्रम में विश्व नेपाली साहित्य महासंघ के केन्द्रीय सचिव तथा नेपाल शाखा अध्यक्ष कथाकार कल्पना पौडेल ‘जिज्ञासु’, हाम्रो पूर्णिमा साहित्य प्रतिष्ठान कोहलपुर के उपाध्यक्ष कथाकार सुमित्रा न्यौपाने, भेरी साहित्य समाज केन्द्रीय उपाध्यक्ष तथा ज्ञनोदय पव्लिक बहुमुखी क्याम्पस खजुरा की क्याम्पस प्रमुख चरित्रा शाह, विश्व नेपाली साहित्य महासंघ के नेपाल शाखा सल्लाहकार तथा ज्ञनोदय माध्यमिक बिद्यालय खजुरा के प्रधानाध्यापक ऋषिराम सापकोटा, विश्व नेपाली साहित्य महासंघ बर्दिया के उपाध्यक्ष डिल्लीराज अर्याल, सचिव सोमनाथ लुईंटेल, सदस्य अभिनन्दन सुवेदी, कवयत्री तथा पञ्चाङ्ग उपाध्यक्ष चन्द्रावती अधिकारी, लक्ष्मी वश्याल, सभ्यता पण्डित, अधिवक्ता तथा साहित्यकार भीम बहादुर शाही, हरि प्रसाद त्रिपाठी लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । वह कार्यक्रम की सहजीकरण लक्ष्मी खनाल ’अभि’ ने की थी । उसी कार्यक्रम में भारतीय साँस्कृतिक सहयोग एवम् मैत्री संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तथा उर्दू साहित्यकार शारीक रब्बानी को विश्व नेपाली साहित्य महासंघ नेपाल शाखा की ओर से किया गया सम्मान को उसी कार्यक्रम में सम्मान–पत्र हस्तान्तरण किया गया था ।

यह भी पढें   उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग से 17वें दिन सुरक्षित निकाले गए 41 मजदूर

smart
smart



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: