प्रधानमन्त्री प्रचण्ड भूकम्प प्रभाबित क्षेत्र पहुँचेंंगे

काठमांडू, १९असोज – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल आज सुदुरपश्चिम प्रदेश में पहुँच रहे हैं ।
गत मंगलवार और बुधवार बझाङ केन्द्रबिन्दु बनाकर आए भूकम्प के कारण हुए क्षति का अवलोकन करने के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड सुदुरपश्चिम प्रदेश जाने वाले हंै । उन्होंने भूकम्प का केन्द्रबिन्दु बझाङ में ही जाकर प्रत्यक्ष अवलोकन करके कुछ और राहत, पुनःस्थापना तथा पुनर्निर्माण का काम करने के लिए सरकारी निकाय को आवश्यक निर्देशन भी देंगे ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने भूकम्प के कारण केन्द्रबिन्दु बझाङ और आसपास में हुए मानवीय क्षति और भौतिक क्षति की व्यवस्थापन के लिए सभी क्षेत्र को समन्वय कर काम करने का निर्देशन पहले ही दे दिया था ।
गुरुवार सिंहदरबार में हुई राष्ट्रीय विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन प्राधिकरण की बैठक में प्रधानमन्त्री दाहाल ने और राहत और पुनःस्थापना के लिए तत्काल कार्य आगे बढ़ाने सबन्धित निकायों को निर्देशन दी थी ।