सोना चाँदी के मूल्यों में बढ़ोत्तरी

काठमांडू, २१ असोज सप्ताह के पहले ही दिन सोना –चाँदी के मूल्यों में वृद्धि हुई है । नेपाल सोना चाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार रविवार छापावाल सोना पर प्रति तोला ३०० रुपया बढ़ाई गई है । अब ये बढ़कर १ लाख ७ हजार ६०० रुपया हो गया है । इसी तरह तेजावी सोना का मूल्य तोला का १ लाख ७ हजार १०० रुपया निर्धारण किया है । इससे पहले शुक्रवार तक सोना का भाव तोला का १ लाख ७ हजार ३०० रुपया था । तेजावी सोना का भाव तोला का १ लाख ६ हजार ८०० रुपया निर्धारण हुआ था ।
इसी तरह चाँदी का भाव भी आज प्रतितोला २० रुपया से बढ़कर १३ सय ३० रुपया हो गया है । शुक्रवार चाँदी का भाव तोला का १३ सय १० रुपया था ।


