Fri. Dec 1st, 2023

सिमकोट में बोलेरो दुर्घटना में दो वडाध्यक्ष सहित नौ लोग घायल



काठमांडू, २१ असोज हुम्ला में बोलेरो दुर्घटना हुई है । सिमकोट गाँवपालिका स्थित मानसरोवर विद्यालय के नजदीक ही जीप दुर्घटना होने से नौ लोग घायल हुए है ।
बा २१ च ७३५३ नम्बर की बोलेरो जीप दुर्घटना होने से नौ लोग घायल हुए हैं । सिमकोट गाँवपालिका–२ वडाध्यक्ष देवजग बोहरा, और वडा नम्बर ३ वडाध्यक्ष पामा लामा सहित नौ लोग घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।
जीप सड़क से दो सौ मीटर नीचे गिर गई । घायलाेंं का ईलाज जिला अस्पताल में हुम्ला में किया जा रहा है । बाकी विवरण अभी नहीं आ पाया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: