Thu. Dec 7th, 2023

रसुवा में मिनी ट्रक के दुर्घटना होने से ३ की मृत्यु



काठमांडू, २३ असोज – रसुवा के आमाछोदिङ्मो गाँवपालिका–२ नेशिङ खोला में मिनी ट्रक दुर्घटना होने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है । दुर्घटना में पाँच लोग घायल हुए हैं ।
सोमवार नेशिङ् से आलु लेकर ग्रे गाँव की ओर जा रही बा५ख ५७८ नम्बर की आयसर मिनी ट्रक शाम करीब पौने ६ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
दुर्घटना में आमाछोदिङ्मो–२ के ३२ वर्षीय अक्कलबहादुर तामाङ, ३० वर्षीय फुर्पु छेवाङ तामाङ और ३९ वर्षीया पेम्वाडोल्मा तामाङ की मृत्यु हुई है । ये जानकारी जिला प्रहरी प्रमुख ने दी है । तीनों की घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई ।
दुर्घटना में घायल हुए एक के पैर में चोट लगी है । उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है । अन्य सामान्य घायल हैं तो उन्हें अस्पताल नहीं ले जाना पड़ा है । ट्रक सड़क से करीब दो सौ मीटर नीचे गिर गई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: