नेपालियों के उद्दार के लिए निगम का जहाज आज रात ११ बजे इजरायल उड़ेगा

काठमांंडू २४ असोज – प्रधानमन्त्री के निर्देशन के बाद द्वन्द्वग्रस्त इजरायल में रहने वाले नेपालियों के उद्धार के लिए नेपाल वायुसेवा निगम के जहाज आज वहाँ जाएगा । परराष्ट्र मन्त्रालय ने आज रात ११ बजे नेपाल एयरलाइन्स दुबई ट्रान्जिट होते हुए इजरायल जाने की पुष्टि की गई है । ‘इजरायल के लिए जहाज आज यहाँ से उड़ेगा और ट्रान्जिट दुबई में होगा । नेपाल एयरलाइन्स का जहाज जाएगा ’ परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद के प्रमुख स्वकीय सचिव ने जानकारी दी ।
इससे पहले प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बुधबार की सुबह पर्यटनमन्त्री सुदन किराती सहित नागरिक उड्ययन प्राधिकरण और नेपाल एयरलाइन्स के प्रमुख को बालुवाटार में बुलाकर इजरायल में रहे नेपालियों के उद्धार के लिए तत्काल विमान भेजने की व्यवस्था की जाए का निर्देशन दिया । इस निर्देशन के साथ ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया । ये जानकारी पर्यटनमन्त्री के सचिवालय ने दी है ।
उद्धार के लिए पहले चरण में नेपाल एयरलाइन्स का विमान इजरायल भेजने के बारे में प्रक्रिया शुरु हो चुकी है ।
प्रधानमन्त्री के प्रेस संयोजक सूर्यकिरण शर्मा ने आज पर्यटन मन्त्री को बुलाकर निर्देशन दिया कि जहाज आज ही जाएगी ।
चार्टर विमान उडान और अवतरण के लिए सरकार ने इजरायल से स्वीकृति ले चुकी है । नेपाल वापस आने वाले नेपाली की लगत संकलन परराष्ट्र मन्त्रालय द्वारा हो चुकी है । आज ही इन्स्योरेन्स आदि की प्रक्रिया पूरा करने के साथ ही चल पड़ेगा । इजरायल में हुए हिंसा में १० नेपाली विद्यार्थी की मृत्यु हो चुकी है साथ ही ४ घायल हैं । एक नेपाली लापता भी है ।