भारतीय बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीणा का जनकपुरधाम भ्रमण
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के महा बाणिज्य महादूत श्री देवी सहाय मीणा शुक्रवार को जनकपुरधाम पहुंचे। जनकपुरधाम पहुंचने पर जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने गुलदस्ता, मिथिला पेंटिंग भेंटकर स्वागत किया। शनिवार को महा बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीणा ने जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास बैष्णव ने अपने कक्ष में बाणिज्य महादूत को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। शनिवार को अपराह्न मधेश प्रदेश के गवर्नर हरिशंकर मिश्र, मुख्यमंत्री सरोज यादव ,मधेश प्रदेश के अन्य मंत्री तथा प्रबुद्ध वर्ग से भी मिले।अपने जनकपुरधाम के प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम का नाम मैं बचपन से सुनता आया हूं। जानकी मंदिर जो करोड़ों हिन्दूओं का आस्था का केंद्र है। जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम के विकास के लिए भारतीय बाणिज्य महादूतावास द्वारा पहल किया जाएगा। शाम को गंगा आरती में शामिल हुए। बाणिज्य महादूत के साथ बाणिज्य दूत शैलेन्द्र कुमार भी साथ में थे।