कृपालु शरण जी महाराज की 45वीं पुण्य तिथि के अवसर पर भंडारा का आयोजन।

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। अग्निकुंड स्थिति झूलन कुंज में स्वामी कृपालु शरण जी महाराज की 55वीं पुण्य तिथि शनिवार को मनायी गयी।इस अवसर पर उपस्थित साधु -संतों ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा किए।इस अवसर पर वृहत भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास बैष्णव,सुंदर सदन के महंत नवल किशोर शरण सहित सभी मठ मंदिर के साधु संत-महंत शामिल हुए। भंडारा के बाद सभी कोझूलन कुंज के महंत राम प्रिया शरण जी ने दक्षिणा देखकर विदा किए।