‘नेपाल के शान्ति प्रक्रिया में सहयोग करने का जो अवसर मिला है, राष्ट्रसंघ गौरव व्यक्त करता है – महासचिव गुटेरेस
काठमांडू, १५ कात्तिक – संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव गुटेरेस नेपाल भ्रमण में हैं । अपने भ्रमण के क्रम में ही मंगलवार अपराह्न ४ बजे संघीय संसद के दोनों सदन के संयुक्त बैठक को उन्होंने सम्बोधन किया । अपने ३० मिनट के समय उन्होंने लगभग २० मिनट सदन को सम्बोधन किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ‘नेपाल के शान्ति प्रक्रिया में सहयोग करने का जो अवसर मिला है, उसके प्रति राष्ट्रसंघ गौरव व्यक्त करता है । सांसदों ने उनके सम्बोधन पर ताली बजाकर उनका स्वागत किया ।
अपराह्न ४ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच नया बानेश्वर स्थित संसद् भवन में पहुँचे संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव गुटेरेस का संघीय संसद् के महासचिव भरतराज गौतम, प्रतिनिधि सभा सचिव पदमप्रसाद पाण्डे तथा राष्ट्रीय सभा सचिव सुरेन्द्र अर्याल ने प्रवेशद्वार में उनका स्वागत किया था ।
इसके बाद संसद् भवन के कक्ष में सभामुख देवराज घिमिरे, राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष गणेश तिमिल्सिना, कानूनमन्त्री धनराज गुरुङ, उपसभामुख इन्दिरा राना और राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष उर्मिला अर्याल ने स्वागत किया । इसी क्रम में गुटेरेस और सभामुख घिमिरे के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई । सदन सञ्चालन के घन्टी बजे के बाद सभामुख घिमिरे, अध्यक्ष तिमिल्सिना, उपसभामुख राना, उपाध्यक्ष अर्याल ने गुटेरेस को सदन के हॉल में प्रवेश करवाया ।
गुटेरेस ने सदन में प्रवेश करते ही सांसदों को नमस्ते किया । प्रतिनिधि सभा के हॉल में दाएं भाग में गुटेरेस के लिए विशेष कुर्सी रखा गया था । उनके सम्बोधन सुनने के लिए दर्शक दीर्घा पूरा भरा था । संवैधानिक अंग के पदाधिकारी,राष्ट्रसेवक कर्मचारी, सुरक्षा अधिकारी,राजदूत तथा कुटनीतिक नियोग के अधिकारी, पूर्व प्रधानमन्त्री की भी राजनीतिज्ञों की सदन में उपस्थिति थी । गुटेरेस ने लगभग २० मिनेट के सम्बोधन के क्रम में सदन ताली की गड़गड़ाहट से गूंज गई ।
संघीय संसद के दोनों सदन के संयुक्त बैठक को सम्बोधन करते हुए महासचिव गुटेरेस ने कहा कि ‘नेपाल के शान्ति प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए जो अवसर मिला है इसके लिए राष्ट्रसंघ गौरव व्यक्त करता है । उन्होंने कहा कि इस क्षण में मैं नेपाल की शान्ति प्रक्रिया में संलग्न नेताओं के प्रति राष्ट्रसंघ की ओर से सम्मान व्यक्त करता हूँ ।
अपने सम्बोन में नेपाल के शान्ति प्रक्रिया के अन्तर्गत संक्रमणकालीन न्याय को अन्तिम निष्कर्ष में पहुँचाने के लिए शुभेच्छा व्यक्त करते हुए महासचिव गुटेरेस ने पीडि़त पक्ष के अधिकार की रक्षा करते उक्त प्रक्रिया को तय करने का भी आग्रह किया ।
महासचिव गुटेरेस ने विश्व आर्थिक मन्दी की चुनौती के बीच नेपाल ने लैंगिक समता के क्षेत्र में किए प्रगति और परिणाम को भी उल्लेखनीय बताया ।
गुटरेस के सम्बोधन के बाद संयुक्त सभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया । इसके बाद सभामुख घिमिरे ने बैठक स्थगित किया । सदन से बाहर आने के बाद गुटेरेस ने विपक्षी दल के नेता केपी ओली से हाथ मिलाया । संसद महासचिव, प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रीय सभा के सचिव ने गाड़ी तक पहुँचाकर उन्हें विदाई की ।