परराष्ट्रमन्त्री साउद तथा अमेरिकी वित्त निगम के प्रमुख कार्यकारी नाथन के बीच भेटवार्ता
काठमांडू, १५ कात्तिक – अमेरिका के औपचारिक भ्रमण में परराष्ट्रमन्त्री नारायणप्रकाश साउद अमेरिकी विकास वित्त निगम के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत स्कट नाथन के साथ मंगलवार को मुलाकात की है । इस अवसर में उनके बीच में निगम के नेपाल में लगानी के विषय को लेकर बातचीत हुई है ।
इस अवसर में मन्त्री साउद नेपाल सरकार से नेपाल में निजी क्षेत्र के लगानी प्रवर्द्धन के लिए रणनीति के बारे में प्रकाश डालते हुए निगम द्वारा अमेरिका के निजी क्षेत्र में लगानी अभिवृद्धि करने के लिए अनुरोध किया था ।
निमग के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत नाथन ने नेपाल के आर्थिक विकास में निगम के लगानी वृद्धिसम्बन्धी दृष्टिकोण ओर सम्भावित क्षेत्रों के बारे में अपनी धारणा रखी थी ।
अमेरिकी सरकार द्वारा उक्त निगम ने अभी एक सौ १० देश में ३६ अरब ४५ करोड़ डॉलर लगानी करने की जानकारी दी है । साथ ही निगम ने पुँजीगत लगानी द्वारा निजी क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय उपकरण परिचालन करती आई है ।





