डोटी में टैक्टर दुर्घटना, एक की मृत्यु, १९ घायल

काठमांडू, १६ कात्तिक –डोटी में एक टैक्टर दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और १९ लोग घायल हैं ।
बुधवार की शाम को भीमदत्त राजमार्ग अन्तरगत जोरायल गाँवपालिका–१ घोरडीमा सुपप्र ०१००२ त ६७२३ नम्बर की टै«क्टर दुर्घटना होने से १८ वर्ष के सालिन राना मास्केमगर की मृत्यु हो गई है । इसकी जानकारी प्रहरीले ने दी है ।
सुदूरपश्चिम प्रदेश ट्राफिक प्रहरी कार्यालय अत्तरिया के अनुसार टै«क्टर में २५ मजदूर सवार थे ।
१९ लोग घायल हैं । ५ जना लोग सकुशल हैं । घायलों को उपचार के लिए धनगढ़ी लाया गया है । उनमें से पाँच लोगों को उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है और १४ लोगों का सेती प्रादेशिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।


