Fri. Dec 1st, 2023

राष्ट्रीयसभा बैठक –विद्युत व्यापार विधेयक प्रतिवेदन पेश की जाएगी



काठमांडू, १६ कात्तिक – संघीय संसद् अन्तर्गत राष्ट्रीयसभा की बैठक आज दोपहर १ बजे संसद् भवन नया बानेश्वर में होगी । ये जानकारी संसद् सचिवालय ने दी है ।
बैठक में राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिलसिना प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय से प्राप्त मन्त्रिपरिषद् सदस्यों के कार्यभार तय किए गए सबन्धी पत्र के बारे में जानकारी देंगे । ये आज की कार्यसूची में शामिल है ।
बैठक में विधायन व्यवस्थापन समिति सभापति जयन्ती देवी राई ‘विद्युतीय व्यापार विधेयक २०८०’ सबन्धी समिति प्रतिवेदन पेश करने की भी सम्भावित कार्यसूची है । ये जानकारी संसद् सचिवालय ने दी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: