मन्त्री साउद तथा सनेटर होलेन के बीच हुई मुलाकात
काठमांडू, १६ कात्तिक –परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद तथा अमेरिकी सिनेट के वैदेशिक मामिला तथा एप्रोप्रिएसन कमिटी के सदस्य सिनेटर क्रिस भ्यान होलेन के बीच बुधवार को मुलाकात हुई है ।
इस मुलाकात में दोनों पक्षों के सम्बन्ध के बारे में चचाए हुई । साथ ही नेपाल और अमेरिका के बीच संसद के अनुभव आदानप्रदान के विषय में भी चर्चा हुई । सिनेटर होलेन ने गत सितंबर महिना में नेपाल का भ्रमण किया था । अमेरिका में रह रहे नेपाली को टेम्पोरेरी प्रोक्टेक्डेड स्टाटयस(टीपीएस) के द्वारा स्थायी बसोबास के लिए समेत बिल तैयार कर, मेरिल्यान्ड से अमेरिका के सिनेट में प्रतिनिधित्व करने के लिए सिनेटर होलेन डेमोक्रयाट पार्टी के प्रभावशाली सिनेटर हैं ।
सिनेटर होलेन से हुए मुलाकात में अमेरिका के लिए नेपाल के राजदूत श्रीधर खत्री, उपनियोग प्रमुख कुमार खरेल के साथ और भी लोग उपस्थित थे । मन्त्री साउद हाल में अमेरिका के औपचारिक भ्रमण में हैं ।