टी–२० विश्वकप क्रिकेट के लिए नेपाल हो गया चयन

काठमांडू, ३ नवम्बर । टी–२० विश्वकप क्रिकेट खेलने के लिए नेपाल योग्य साबित हो गया है । काठमांडू मुलपानी स्थित खेल मैदान में आज सम्पन्न खेल में नेपाल ने युएई को पराजित करते हुए सन् २०२४ जून में होनेवाला टी–२० विश्वकप क्रिकेट के लिए खूद को योग्य साबित किया है । टी–२०यह अवसर नेपाल को १० साल के बाद मिला है ।
इससे पहले वि.सं. २०१४ में बंगलादेश में सम्पन्न टी–२० विश्वकप में नेपाल की सहभागिता रही थी । इस बार अमेरिका और वेष्टइन्डिज में खेल हो जा रहा है । आज मुलपानी में सम्पन्न खेल में नेपाल ने युएई को ८ रन ने पराजित किया । युएई से प्रस्तुत १३५ रन के खिलाफ नेपाल के अशिफ शेख ने सर्वाधिक ६३ रन बनाया । इसीतरह रोहित पौडेल ने ३५, गल्सन झा ने २२, कुशल भुर्तेल ने ११ रन प्लस किया ।
काठमांडू में सम्पन्न खेल में ओमन भी विश्वकप के लिए चयन हो गया है ।
