Tue. Feb 11th, 2025

रास्वपा की मधेश राजनीतिः केन्द्रीय समिति और संसदीय दल का बैठक मधेश प्रदेश में

फाईल तस्वीर

काठमांडू, ३ नवम्वर । राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने पार्टी केन्द्रीय समिति और संसदीय दल का बैठक मधेश प्रदेश में करने का निर्णय लिया है । पार्टी ने पहली बार काठमांडू उपत्यका से बाहर केन्द्रीय समिति बैठक और संसदीय दल का बैठक करने का ठान ली है । बताया गया है कि कार्तिक २२ और २३ गते बैठक होने जा रहा है ।
प्राप्त सूचना अनुसार पार्टी केन्द्रीय समिति बैठक, संसदीय दल का बैठक और संयुक्त बैठक के साथ तीन बैठक सम्पन्न होनेवाला है । इसके लिए तीन अलग–अलग जगह को चुना गया है । बैठक बारा, महोत्तरी और सिरहा जिला स्थित ग्रामिण क्षेत्र में होनेवाला है । पार्टी के सह–महामन्त्री कविन्द्र बुर्लाकोटी ने कहा है कि पार्टी की अधिकांश राजनीतिक गतिविधि काठमांडू केन्द्रीत है, इस तथ्य को तोड़ने के लिए भी मधेश प्रदेश को चुना गया है । उनका यह भी कहना है कि मधेश प्रदेश और यहां की जनभावना को जानने के लिए भी ऐसा निर्णय हुआ है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: