उद्धार में परिचालित जहाजों के लिए निःशुल्क इन्धन !
काठमांडू, ४ नवम्बर । जाजरकोट में भूकंप पीडितों के उद्धार के लिए परिचालित हवाईजहाज तथा होलिकॉप्टरों को निःशुल्क इन्धन देने की घोषणा नेपाल आयल निगम ने की है । आयल निगम के प्रवक्ता मनोज कुमार ठाकुर ने कहा है कि सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत आर्थिक वर्ष २०८०–०८१ में विनियोजित रकम से भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में परिचालित नेपाल एयरलाइन्स और नेपाली सेना की जहाजों को आवश्यक इन्धन निःशुल्क दी जाएगी । भूकंप में मरनेवाले को श्रद्धाञ्जलि व्यक्त करते हुए निगम ने घायलों की शीघ्र स्वास्थ्यलाभ का कामना किया है ।