टी-20 विश्व कप में पहुंचे नेपाली टीम को मिलेगा पचास लाख
काठमांडू.
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) ने घोषणा की है कि टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली राष्ट्रीय टीम को पचास लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
कैन के सचिव पारस खड़का ने बताया कि सोमवार को हुई कैन की बोर्ड बैठक में टीम को 50 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया.
काठमांडू में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यूएई को हराकर नेपाल ने अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया था . लेकिन फाइनल में नेपाल को ओमान से हार मिली थी .
बैठक में एसीसी अंडर-19 प्रीमियर कप विजेता टीम के सभी सदस्यों को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने का भी निर्णय लिया गया।
खड़का ने एक बयान में कहा, बैठक में हांगकांग में महिलाओं की टी-20 सीरीज में भाग लेने का भी फैसला किया गया।
खड़का ने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में नेपाल और ओमान के बीच मैच के टिकटों से एकत्र धन का 50 प्रतिशत जाजरकोट में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.