भूकम्प पीडि़तों को कलाकर्मी द्वारा सहयोग

काठमांडू, २३ कात्तिक – जाजरकोट और रुकुम पश्चिम के भूकम्प पीडि़तों को कलाकर्मी ने सहयोग किया है ।
व्यक्तिगत तथा सङ्घ संस्था के द्वारा सङ्कलित रकम भूकम्प पीडि़त जनता की पुनःस्थापना और राहत के लिए सरकार स्थापना प्रधानमन्त्री दैवी प्रकोप सहायता कोष में जमा किया है ।
कलाकार के छाता संस्था नेपाल चलचित्र कलाकार सङ्घ की ओर से रु ३९ हजार आठ सौ ३१ कोष में जमा करने की बात अध्यक्ष मोहन निरौला ने जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि “पीडि़तों के घाव में मल्हम लगाने का छोटा सा यह प्रयास है ।”चलचित्र निर्माता की संस्था नेपाल चलचित्र निर्माता सङ्घ की ओर से उक्त कोष में रु एक लाख सहयोग करने के बारे में अध्यक्ष नवल खड्का ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि “हम सभी को अपने अपने तरीके से सहयोगी भावना को दिखाना आवश्यक है । निर्माता सदस्यों को भी सहयोग के लिए अपिल की है । चलचित्र निर्माता सन्तोष सेन ने उक्त कोष में रु ६१ हजार पाँच सौ सहयोग करने की जानकारी दी है ।