Sat. Oct 12th, 2024

काठमांडू का तापक्रम ९.२ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू, २४ कात्तिक– काठमांडू में आज सुबह की न्यूनतम तापक्रम ९.२ डिग्री सेल्सियस है थी । आज सुबह  ५ः४५ में काठमांडू का तापक्रम ९.२ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया ।

कल इसी समय में काठमांडू का तापक्रम ८.५ डिग्री सेल्सियस था । मौसमविदों का कहना है कि “अब के कुछ दिन तापक्रम हल्का बढ़ेगी । इसके बाद पुनः तापक्रम घटते जाएगा ।
मौसम में बदली के ही कारण सुदूरपश्चिम और कर्णाली प्रदेश के कुछ स्थान में वर्षा भी हो सकती है । साथ ही देश के कुछ भू–भाग में आज वर्षा और हिमपात कीे सम्भावना है । जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह पहाड़ी भू–भाग में आंशिक बदली छाई रहेगी । बाँकी भू–भाग में मौसम सामान्यतया साफ रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: