लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, रुपन्देही के अध्यक्षपद मे रवि रौनियार, कार्यक्रताओ ने दी बधाई

हिमालिनी सवाददाता रूपन्देही । भैरहवा: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) नेपाल, रुपन्देही के अध्यक्षपद मे रवि कुमार रौनियार हुए मनोनित।



भैरहवा निवासी रौनियार को शुक्रबार पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने जिल्ला अध्यक्ष मे मनोनित किया है। पार्टी के अन्तरिम विधान के दफा १६ उपदफा १ (ञ) के तहत रवि कुमार रौनियार को रुपन्देही जिल्ला अध्यक्षपद मे मनोनित गया ।
Loading...