धादिङ में भूकम्प का झटका
काठमांडू, २६ कात्तिक – धादिङ में भूकम्प का झटका महसूस किया गया । शनिवार की रात ११ बजकर २३ मिनेट में ३.५ म्याग्निच्युड का भूकम्प आया । राष्ट्रीय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र ने यह जानकारी दी है ।
केन्द्र के अनुसार भूकम्प का केन्द्रविन्दु धादिङ के खरी के आसपास था ।
इससे पहले भी खरी आसपास होकर कार्तिक ५ गते ६.१ म्याग्निच्युड का भूकम्प आया था । भूकम्प से घरों में क्षति पहुँची थी ।
Loading...