Sun. Mar 23rd, 2025

टिकटक प्रतिबंध कार्यान्वयन के लिए समिति निर्माण

काठमांडू, १८ नवम्बर । टिकटप प्रतिबंध संबंधी सरकारी निर्णय कार्यान्वयन के लिए नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने एक समिति निर्माण की है । प्राधीकरण के निर्देशक विजयकुमार राय के नेतृत्व में ४ सदस्यीय एक प्राविधीक समिति गठन की गई है । समिति सदस्य में इन्टरनेट सेवा प्रदायकों की संस्था ‘आएस्पान’ के अध्यक्ष सुधीर पराजुली, संचार मन्त्रालय के सदस्य सचिव रोजाकिरण बासुकला हैं । समिति को ७ दिनों का समय दिया गया है । सरकार निर्णय अनुसार टिकट बंध हुआ है या नहीं, ७ दिनों के भीतर अनुसंधान कर रिपोर्ट पेश करना होगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *