टिकटॉक प्रतिबन्ध विरूद्ध माइतीघर में प्रदर्शन

काठमांडू, ४ मंसिर – टिकटॉक प्रतिबन्ध विरूद्ध आज माइतीघर मण्डला में प्रदर्शन किया जा रहा है ।
सोमवार हन्ड्रेड ग्रुप तथा दलित के लिए दलित नामक संस्था टिकटॉक प्रतिबन्ध को खारिज करने की मांग को लेकर माइतीघर में प्रदर्शन कर रहे हैं । वे लोग ‘टिकटॉक प्रतिबन्ध खारिज कर’, ‘सरकार कल तक बन्दूक से डरते थे आज टिकटॉक से, ‘ ध्यान टिकटॉक पर नहीं जाजरकोट पर दें’ इन सभी नारों के साथ माइतीघर से लेकर बानेश्वर तक प्रदर्शन किया है ।
सरकार ने जो टिकटॉक पर प्रतिबन्ध लगाया है, सरकार के उस निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्च अदालत में १० रिट निवेदन दायर किए गए है । मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने गत कात्तिक २७ गते को सामाजिक सञ्जाल टिकटॉक पर प्रतिबन्ध लगा दिया जिसके बाद ही रिट दायर किए गए हैं ।


