दुर्गा प्रसाईं के समर्थकों को जो धरपकड़ किया जा रहा है उसमें राप्रपा की आपत्ति

काठमांडू, ८ मंसिर – राप्रपा अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने आज मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाई के नेतृत्व में हो रहे आन्दोलन में सहभागियों को जो प्रहरी धड़ पकड कर रही है इसका विरोध किया है ।
राप्रपा अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने आज प्रहरी जो धड़ पकड रही है उसमें अपनी आपत्ति जताई है । ‘शान्तिपूर्ण ढ़ग से आवाज उठाना, भीड़ जमा करना और विरोध प्रदर्शन करना जनता का मौलिक हक है । इसके विपरित आज काठमांडू में हो रहे धड़ पकड़ और नजरबन्द जैसी घट्ना अलोकतान्त्रिक तथा जनता के मौलिक हक के विरुद्ध का काम है ।’ उन्होंने सामाजिक सञ्जाल द्वारा कहा है कि ‘धरपकड़ और किसी भी प्रकार के दमन ने समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला है, सरकार को आवश्यक है कि वह स्वयं को तत्काल ठीक करें ।’
प्रसाईं नेतृत्व समूह द्वारा राजतन्त्र वापस लाने, बैैँक तथा वित्तीय संस्था से लिए ऋण को माफ करना आदि की मांग करते गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था । प्रदर्शन के क्रम में प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मी के बीच झड़प भी हुई थी । स्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए प्रहरी ने अश्रुग्यास और पानी को फब्बारा भी फेंका था ।
तीनकुने में आज होने वाले कार्यक्रम का सरकार ने अवरोध किया है । हाल तक इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए पहुँचे दर्जनों समर्थक को प्रहरी ने गिरफ्तार कर लिया है ।